Tesla Car Price in India – जानिए कब से मिलेगी ?

Tesla Car Price in India – भारत में टेस्ला के Model Y SUV कीमत और बुकिंग डेट का किया ऐलान | कुछ विशेष फीचर्स के बारे में आईये विस्तार से जानते हैं | 

बहुत कयास लगाने के बाद टेस्ला ने अपनी अपनी शोरूम की शुरआत कर दी हैं | मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM) देवेन्द्र फडणवीस द्वारा टेस्ला के इस पहले शोरूम का किया उद्धाटन | 

Tesla India
Tesla India

Tesla Model Y के कितने वेरिएंट्स ? :

टेस्ला ने भारत में अभी Model Y में दो वेरिएंट्स को पेश किया हैं | RWD और LR RWD ये दो वेरिएंट्स है , जो RWD हैं ये एक Standard version है जिसका फुल फॉर्म Rear-Wheel Drive और LR RWD, Long Range वेरिएंट हैं जिसका फुल फॉर्म Long Range Rear-Wheel Drive हैं |

Tesla Model Y के विशेष फीचर्स –

Tesla Model Y के दो वेरिएंट्स RWD और LR RWD नाम से ही पता चल रहा की RWD एक Standard version है जिसमें 60kWh की LFP बैटरी दी जाएगी | जिसका रेंज लगभग 500km तक बताई जा रही , जो सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड आसानी से पकड़ सकती है |

और LR RWD एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट है जिसमे 75kWh की NMC बैटरी होगी | जिसका रेंज 622km होगी, जो सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड आसानी से पकड़ सकती है |

जिनमे दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201km/h होगी |

Tesla Model Y किन शहरोँ में हो रहा लाँच ? :

टेस्ला के ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा) और मुंबई (महाराष्ट्र) में की हैं |

Tesla India
Tesla India

Tesla Model Y क्या होगी कीमत क्या ? :

टेस्ला के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार RWD (Rear-Wheel Drive) की ऑन-रोड कीमत 61,07,190 रुपये होगी, जिसमें 2,92,818 रुपये GST भी शामिल है. वहीं इसके LR RWD (Long Range Rear-Wheel Drive) की ऑन-रोड कीमत 69,15,190 रुपये होगी जिसमें 3,30,913 रुपये जीएसटी शामिल है | 

फुल सेफ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को अलग 6 लाख देना होगा |

दिल्ली

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑन-रोड कीमत (₹ लाख)
RWD₹59,89,000₹61,06,690
LR-RWD₹67,89,000₹69,14,690

मुंबई (महाराष्ट्र)

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑन-रोड कीमत (₹ लाख)
RWD₹59,89,000₹61,07,190
LR-RWD₹67,89,000₹69,15,190

गुरुग्राम (हरियाणा)

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑन-रोड कीमत (₹ लाख)
RWD₹59,89,000₹66,76,831
LR-RWD₹67,89,000₹75,61,021