Redmi Note 14 SE 5G हुआ लॉन्च: क्या ये सही डील है? फीचर्स & फर्स्ट लुक

Redmi ने भारत में अपनी नयी स्मार्टफोन फोन Redmi Note 14 SE 5G को लॉन्च किया है। 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ फ़ोन के बारे में आईये जानते है डिटेल्स फीचर्स के बारे में !

Redmi Note 14 SE 5G फ्लिप्कार्ट पर अवेलेबल होगा | जो फ़ोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है जिसमे कंपनी शुरुवाती सेल में 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसका प्राइस 13,999 रुपये हो जायेगा | यह स्मार्ट फ़ोन की सेल 07 अगस्त से शाओमी की वेबसाइट और देशभर के स्टोर में होगी | यह फ्लिप्कार्ट पर भी अवेलेबल होगी | जिसे Crimson Art, Mystique White और Titan Black कलर ऑप्शन  में परचेज किया जा सकता है।

Redmi Note 14 SE 5G color option
Redmi Note 14 SE 5G color option

Redmi Note 14 SE 5G स्पेसिफिकेशन

  • AMOLED Display 6.67″ 120Hz
  • MediaTek Dimensity 7025 Ultra
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Rear Camera, Triple Camera setup
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,110mAh Battery
  • 45W fast charging
  • डिस्प्ले

Redmi Note 14 SE 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गयी है जिसके  पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. यह एक पंच होल वाली स्क्रीन है जो दिखने में भी काफी अच्छी लगती है | डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी है और इस नए फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है |

  • परफॉर्मेंस

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर दिया गया है जो 2GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

  • कैमरा

इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया प्राइमरी कैमरा 50MP का LYT600 OIS सेंसर दिया गया हैं, सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. और इसमें 3rd  कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है,

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • बैटरी

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन में  5110mAh की बड़ी बैटरी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। 

यह फोन 3.5mm audio jack के साथ आता है

Flipkart Direct Buy Link