Airtel अपने 36 करोड़ यूजर्स को दे रहा परप्लेक्सिटी AI का प्रो वर्जन बिलकुल फ्री , ऐसे उठाये लाभ |

Airtel Perplexity Pro : भारती एयरटेल ने परप्लेक्सिटी AI के साथ किया है साझेदारी की है | जिसके तहत पुरे देश भर के अपने 36 करोड़ यूजर्स को परप्लेक्सिटी प्रो 1 साल के लिए बिलकुल प्री देने की घोषणा किया है | जिसका एक साल का सब्सक्रिप्शन ₹17000 हैं | आइये जानते है, कैसे प्री में यूज़ कर सकते है Airtel Perplexity Pro AI को | और क्या खास बनती है परप्लेक्सिटी AI को ?

भारती एयरटेल ने अपने 36 करोड़ यूजर्स को AI का मुहैया कराया |

भारत में एयरटेल ने अपने एआई को 1 साल के लिए फ्री में साझेदारी करने का घोषणा कर दिया है | जिसके तहत आम यूजर्स आसनी से यूज़ कर सकता है, जनरेटिव एआई की दिशा में भारत में बड़ा कदम मन जा रहा है, जो छात्रों, पेशेवरों और रिसर्चर के लिए सिखने और सर्च के तरीका को पूरी तरह बदल देगी |

यह सुविधा उन सभी मोबाइल, वाईफाई और डीटीएच उपयोगकर्ताओं के लिए है जो एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एयरटेल के सभी सेवाओं का लाभ उठाते है , परप्लेक्सिटी AI को सक्रीय करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप ही कर सकते है |

Airtel Perplexity ai
Airtel Perplexity ai
Perplexity Pro क्या है ?

Perplexity Pro एक एआई पावर्ड सर्च इंजन है जो किसी भी सवाल का सटीकता से और आसन भाषा में देता है |

Perplexity Pro क्यों है खास ?
  • यह प्रो वर्जन 1 साल के लिए बिलकुल फ्री है जो ₹17,000 की कीमत पर उपलब्ध है |
  • GPT-4.1 और Claude AI जैसे एडवांस मॉडल्स का एक्सेस |
  • इमेज  जेनरेशन जैसे बहुत सारे प्रो फीचर्स |
यूजर्स को कैसे होगा फायदा?

यह एक AI टूल है जो सभी वर्गों को लाभ मिलगा अपने काम को लेके या अपने किसी शोध को लेके छोटी मोटी जानकारी हासिंल करना जो आसन भाषा में उपलब्ध करता है | जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी |

जनरेटिव इंडिया की ओर एक क्रांतिकारी कदम?  

एक तकनीकी समझौता नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य की नई परिभाषा है। एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने इसे “गेम-चेंजिंग पार्टनरशिप” कहा है, जो आम लोगों को डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी।

Leave a Comment