Ashish Chanchlani और Elli Avram की वायरल तस्वीर! फैंस बोले – कुछ तो चल रहा है!

Ashish Chanchlani & Elli Avram viral image : हाल ही में फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ अपने सोशल मीडिया X और Instagram पोस्ट की जिनकी वजह से सुर्ख़ियों पर बनें हुए हैं |

आशीष चंचलानी एक फमेस यूट्यूबर हैं | उन्होंने कॉमेडी कंटेंट में दर्शको को हँसाने का कम किया है |

आशीष चंचलानी हाल ही में एली अवराम को अपने गोद में उठाये देखा गया है जो Instagram & X पोस्ट किया गया है | साथ ही हार्ट इमोजी लगा कर Finally लिखा है |  

आशीष-एली कर रहे एक दुसरे को डेट क्या ? 

Ashish Chanchlani और Elli Avram की इस तस्वीर को देख कर एक दुसरे के फैंस डेटिंग का लगा रहे अटकले | लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नही की गयी है, हालाकि फैंस दोनों की जोड़ी को लेके कमेन्ट सेक्शन में अच्छी जोड़ी बता रही तो कुछ फैंस ये कोलैबोरेशन का दावा कर ये अटकले लगा रहे की कुछ हप्ते बाद इनका सॉग आएगा। हालांकि इसकी पुष्टि तो आशीष और एली ही बता पाएंगे|

आशीष चंचलाली आखिर हैं कौन ?

आशीष चंचलाली एक फेमस यूट्यूबर हैं | जिसका जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर महाराष्ट्र में हुआ था | आशीष को कंटेंट क्रिएटिंग में काफी रुझान था जिसके कारण अपने दोस्तों के साथ कॉमेडी विडियो बनाना शुरू किया |

आशीष चंचलानी कितनी संपत्ति के मालिक हैं ?

आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2025 तक लगभग 40 करोड़ रुपये के आस पास है | 

BBN24X7