Royal Enfield 750cc का पहला लुक हुआ लीक, बाइक लवर्स में मचा हड़कंप – लॉन्च डेट और कीमत जानिए

अंदाजा लगाया जा रहा है  कि रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक Royal Enfield Continental GT-R 750 को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि हाल ही में भारत के सड़को में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

रॉयल एनफील्ड  (Royal Enfield) अपनी नई बाइक 750cc पर तेज़ी से काम कर रहा है. यह बाइक GT-R 650 से इंस्पायर लग रही है जो की कंपनी की रेसिंग सीरिज वाली बाइक है. Royal Enfield Continental GT-R 750 को हाल ही में तमिलनाडु नंबर प्लेट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. तब से GT-R 750 को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है | यह बाइक भारतीय बाजार में 2026 के शुरुआती कुछ महीनो लॉन्च होने की कायश लगाई जा रही है  |

Royal Enfield Continental GT-R 750 क्या कुछ होगा खास

लीक हुयी स्पाई इमेज में यह साफ हो गया है की यह मॉडल बेस वैरिएंट जैसा है। इंजन और ट्विन एग्जॉस्ट पर हल्का क्रोम टच दिया गया है जो इसे GT 650 की झलक देता है। Royal Enfield Continental GT-R 750 का अलॉय व्हील्स वाला वर्जन नजर आया है। सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप का है जो बाइक को ज्यादा पावरफुल और सेफ बनाता है।

Royal Enfield Continental GT-R 750 का इंजन कैसा हो सकता है

GT-R 750 में आने वाला नया 750cc इंजन मौजूदा 648cc इंजन से ज्यादा ताकतवर होगा। है। ऐसा माना जा रहा है कि ये नई बाइक Royal Enfield के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इसका स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस, दोनों का ज़बरदस्त मेल देखने को मिलेगा – जो राइडर्स के दिल जीत लेगा!

Royal Enfield Continental GT-R 750 की कीमत क्या हो सकती है?

GT-R 750 की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।