भारत में जल्द लॉन्च होगी Volvo EX30, वोल्वो की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV। जानें इसकी कीमत, फीचर्स और दमदार रेंज की पूरी जानकारी।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए, वोल्वो अब भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है। वोल्वो के इलेक्ट्रिक लाइनअप में इसे EC40 और EX40 से नीचे रखा जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Volvo EX30
EX30 को हाल ही में भारत की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। पूरी तरह से ढकी इस SUV में कंपनी का सिग्नेचर डिज़ाइन – स्लीक LED हेडलाइट्स, थोर हैमर DRLs और पिक्सेल-स्टाइल टेललाइट्स हैं। इसका कॉम्पैक्ट और सीधा रुख इसे BMW iX1, Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और BYD Sealion 7 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से मुकाबला करने में सक्षम बनाता है।
पावरफुल बैटरी और शानदार रेंज
EX30, वोल्वो के सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर (SEA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। भारत में, इसे 69kWh NMC बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव और डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 427 bhp तक की पावर और 474 किमी (दावा की गई रेंज) का माइलेज देता है।
प्रीमियम फीचर्स से लैस Volvo EX30
EX30 में कंपनी का मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन दर्शन देखने को मिलेगा। इसमें 12.3-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन, गूगल इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और डोर ओपनिंग अलर्ट जैसे फीचर्स होंगे। साथ ही, कार में रिसाइकल्ड मटीरियल और एयर प्यूरीफायर जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।
कीमत और लॉन्च
Volvo EX30 Price in India
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, EX30 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹42-45 लाख हो सकती है। उम्मीद है कि इसे स्थानीय असेंबली के ज़रिए भारत में ज़्यादा प्रतिस्पर्धी कीमत पर लाया जाएगा।